रिश्वत लेते पकड़े गये थे जसपाल कुमार
पूर्व में कुढ़नी अंचल में थे कार्यरतमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
कुढ़नी अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किए जाने के बाद अब उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. निगरानी विभाग ने उन्हें रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था, जिसके बाद विभाग ने उन्हें निलंबित कर दिया. बताया जा रहा है कि निगरानी विभाग के पुलिस अधीक्षक ने इस संबंध में डीएम को विस्तृत रिपोर्ट भेजी है. रिपोर्ट में बताया है कि आरोपित कर्मचारी जसपाल कुमार के विरुद्ध काेर्ट में आरोप पत्र भी समर्पित किया जा चुका है. आरोप पत्र में उन पर लगे सभी आरोप सत्य पाये गये हैं.20 हजार की घूस मांगी थी
निगरानी विभाग की इस रिपोर्ट के आधार पर ही जसपाल के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही का संचालन करने की कवायद की जा रही है. बता दें कि जसपाल को दाखिल-खारिज करने के एवज में आवेदक से 20 हजार रुपये की रिश्वत की मांग करते हुए पकड़ा गया था. आवेदक की शिकायत पर निगरानी विभाग ने प्राथमिकी दर्ज की और आगे की कार्रवाई करते हुए जसपाल को रंगेहाथ रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी के बाद ही उन्हें निलंबित कर दिया गया था. अब विभागीय कार्यवाही के माध्यम से आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है