:: सूचना मिलने पर तत्काल पदाधिकारियों ने गाड़ियों को फकुली से मोड़ा
– कांवरिया पथ में शनिवार की दोपहर दो बजे से सोमवार की दोपहर दो बजे तक प्रवेश पर रोक
– हाजीपुर की ओर से एक लेन में बड़े वाहन ट्रक, बस व पिकअप घुसे थे
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
श्रावणी मेला में कांवरिया पथ में शनिवार को दोपहर दो बजे से सोमवार दोपहर दो बजे तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित है लेकिन शनिवार की शाम तक हाजीपुर की ओर से एक लेन में बड़े वाहन चल रहे थे. वहीं दूसरे लेन में कुछ छोटे वाहन सकरी मोड़ व अन्य दूसरे रास्तों से घुस गये. इसकी सूचना मिलने पर अधिकारी हरकत में आये और जिले के इंट्री प्वाइंट पर फकुली में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कराया गया. डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव पूरी टीम के साथ पहले जिले के बॉर्डर पर हाजीपुर से आने वाले वाहनों का प्रवेश रोका. इसके बाद दूसरे लेन जिसमें कांवरिया चल रहे थे उसमें जो छोटे चौपहिया वाहन घुसे थे, उसे फकुली मोड़ से लालगंज के रास्ते में भेजा गया.
वरीय अधिकारी को सूचित करते हुए सकरी मोड़, रामदयालु, भिखनपुरा मोड़ पर तैनात मजिस्ट्रेट को सूचित कर पूरे रास्ते को खाली कराया गया. साथ इस रूट में तैनात सभी पदाधिकारी को पुलिस को लगातार भ्रमण कर गाड़ी के प्रवेश पर पूर्णत: रोक लगाने का निर्देश दिया. डीएम व एसएसपी ने जारी संयुक्त आदेश के तहत इस रूट में तैनात सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को अक्षरश: अनुपालन के निर्देश दिये गये है, साथ ही लापरवाही बरतने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए वरीय अधिकारी से अनुशंसा करने की चेतावनी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है