प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक बंदरा़ बीआरसी भवन में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक की गयी़ अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष मनोज कुमार ने की़ बैठक का संचालन बीडीओ सह सदस्य सचिव आमना वसी ने किया. बैठक में आपूर्ति, शिक्षा, कल्याण, मनरेगा, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, पशुपालन स्वास्थ्य, बाल विकास परियोजना समेत अन्य विभागों के कार्यों एवं योजनाओं की समीक्षा की गयी. इस दौरान अपने-अपने विभाग में सराहनीय कार्य करने के लिए सीओ अंकुर राय, प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी मो. नौशाद अहमद, पियर थानाध्यक्ष पंकज यादव एवं पीएचडी के कनीय अभियंता मो वसीम रजा को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड को सूखाग्रस्त घोषित किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया. जयप्रकाश राय ने मनरेगा में हो रही अनियमितता पर आपत्ति जतायी. रामनरेश साह ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा की जा रही घटतौली पर रोष जताया. समिति के उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मानक के अनुरूप बच्चों को अल्पाहार नहीं मिलने की बात कही. अभिराम ठाकुर ने 15वीं वित्त आयोग से विभिन्न पंचायतों में लगी घटिया सोलर लाइट का मुद्दा उठाया. देवेन्द्र पांडेय ने बैठक में अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने की मांग की. बैठक में हत्था थानाध्यक्ष, बीएओ, एसएफसी के गोदाम के प्रबंधक, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी एवं सभी बैंकाें के प्रतिनिधि (बैंक ऑफ इंडिया पियर को छोड़कर) अनुपस्थित थे. बैठक में समिति के सदस्य मनोज झा, वंदना देवी, अर्चना देवी, धर्मेन्द्र सहनी, ओम प्रकाश, बैद्यनाथ पाठक, भोला राम, मो कलाम सहित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है