23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुमकुमार्चन महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने दी आठ करोड़ आहूतियां

Devotees gave eight crore sacrifices

महायज्ञ में पहुंचे राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान केंद्रीय मंत्री डॉ राजभूषण सहित सूबे के दो मंत्री भी हुए शामिल राज्यपाल ने ललिता मां से की बिहार और देश की तरक्की की कामना उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर खादी भंडार सभागार में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी के संरक्षण में आयोजित श्री विद्या त्रिकोटि कुमकुमार्चन महायज्ञ के द्वितीय दिन बुधवार को महिलाओं और श्रद्धालुओं ने आठ करोड़ आहुतियां दी. तीन करोड़ आहुतियों के ध्येय से आहूत महायज्ञ में श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़ के कारण पांच करोड़ सिंदूर से आहुतियां हुईं. बिहार के विकास, देश के प्रगति, विश्व शांति और लोक कल्याण के ध्येय से आहूत महायज्ञ में काफी श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है. महायज्ञ में बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री डाॅ राजभूषण चौधरी, सूबे के पर्यटन मंत्री राजू सिंह, पंचायती राज विभाग के मंत्री केदार गुप्ता, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, डाॅ बीआर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय के कुलपति डाॅ दिनेश राय, बिहार राज्य व्यवसायिक आयोग के सदस्य रोहित चंद्रा, प्रकाश रंजन शाही, भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी, भाजपा पूर्वी जिला अध्यक्ष विवेक कुमार, देवांशु किशोर, पूर्व विधान पार्षद डाॅ गीता कुमारी, विजय सिंह चुन्नु, रंगीश ठाकुर, प्रो ममता रानी, प्रो मधु सिंह, राशि खत्री, मनीष चौधरी, छोटे लाल गुप्ता, हरिप्रपन्न पप्पू, मनीष कुमार, बबलू तिवारी, वीेरेंद्र कुमार सिंह, सोनू मिश्रा, रजनीकांत शुक्ला, सौरभ भारती पासवान मौजूद रहे. बिहार के राज्यपाल महामहिम आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि बिहार और भारत के तरक्की हेतु मां ललिता से कामना करता हू़ं. उन्होंने कहा कि पूरे देश में स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी और युवा चेतना के संयोजक रोहित कुमार सिंह के द्वारा सनातन धर्म के विस्तार हेतु प्रयास किया जा रहा है. ललिता मां जागृत देवी हैं. इनका अनुसरण सबको करना चाहिए. सनातन धर्म हमारी शक्ति है. सिंदूर महायज्ञ में सामाजिक न्याय का भाव देखकर अच्छा लगता है. स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि सनातन धर्म के खिलाफ बोलने का अधिकार किसी को नहीं है. माता ललिता का महायज्ञ देश के हर जिला में होगा. भारत माता को विश्व शक्ति के रूप में स्थापित करना ही सबके जीवन का लक्ष्य हीन चाहिए. केंद्रीय मंत्री डाॅ राजभूषण चौधरी ने कहा कि मुझे बहुत प्रसन्नता है कि बाबा गरीबनाथ की धरती पर माता ललिता का भव्य अनुष्ठान हो रहा है. मंत्री राजू सिंह ने कहा कि महायज्ञ में आकर खुशी मिली है. यहां समाज के हर वर्ग का प्रतिनिधित्व है. सिंदूर महायज्ञ बिहार के प्रत्येक गांव में होना चाहिए. मंत्री केदार गुप्ता ने कहा कि बिहार की धरती पर तीसरी बार सिंदूर से महायज्ञ हो रहा है. मैं मां ललिता से राज्य वासियों के विकास हेतु प्रार्थना करता हूं. मां ललिता सबका कल्याण करें. पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा कि युवा शक्ति राष्ट्र निर्माण हेतु अपनी सशक्त भूमिका का निर्वहन करे. कुलपति डॉ डीसी राय ने कहा कि मुजफ्फरपुर सहित बिहार वासियों में सिंदूर महायज्ञ को लेकर बहुत उत्साह है. बिहार सनातन के साथ खड़ा है. भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष बेबी कुमारी ने कहा कि महायज्ञ ने युवा वर्ग को बहुत प्रभावित किया है. युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह ने कहा कि हम अगले तीन महीनों में पूरे बिहार का दौरा कर युवाओं को सनातन धर्म के ध्वज के साथ चलने का संकल्प दिलायेंगे. हमारा उद्देश्य ऋषि-कृषि परंपरा को फिर से पुनर्जीवित करने की है. सनातन धर्म के खिलाफ बोलने वालों का कोई अस्तित्व नहीं है. सिंदूर महायज्ञ ने इतिहास रच दिया है. आगंतुकों का स्वागत प्रकाश रंजन शाही ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Vinay Kumar
Vinay Kumar
I am working as a deputy chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel