उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. पर्यटन व कला संस्कृति व युवा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को टेंट सिटी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसकी शुरुआत जिला कला संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा के संबोधन से हुई. इस मौके पर लोक गायक प्रेम रंजन सिंह, कला श्री केंद्र, मो नसीम, विजय कला जत्था, कुंदन कुमार ठाकुर ने भजनों की प्रस्तुति कर भक्तों को खूब झुमाया. हिंदी और भोजपुरी के भजनों को सुन कर भक्त मुग्ध रहे और भजनों की धुन पर तालियां बजाते रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है