::: 31 अगस्त तक कार्य को पूरा करने की डेडलाइन, तेजी से निर्माण कार्य करने में जुटी है एजेंसी
::: जूरन छपरा रोड नंबर तीन व चार में स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण से समस्या, कानूनी व प्रशासनिक मदद से अतिक्रमण मुक्त होगा रास्ता
देवेश कुमार, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सिकंदरपुर मन के चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य से अब जूरन छपरा के निवासियों को भी सीधा लाभ मिलेगा. स्मार्ट सिटी द्वारा जूरन छपरा और सिकंदरपुर मन के पाथ-वे और साइकिल ट्रैक को सीधे जोड़ने का काम शुरू कर दिया गया है, जिसका निर्माण अगले महीने की 31 तारीख (अगस्त 2025) तक पूरा होने की उम्मीद है. फिलहाल, इस कनेक्टिविटी में अतिक्रमण बाधा बन रहा था, लेकिन रोड नंबर एक से कनेक्टिविटी के लिए बाधक अतिक्रमण को हटा दिया गया है. रोड नंबर दो से आई अस्पताल होने के कारण कनेक्टिविटी संभव नहीं है. रोड नंबर तीन से कनेक्टिविटी होगी, जिसके लिए प्रशासन को सख्ती से अतिक्रमण हटाना होगा. वहीं, रोड नंबर चार से कनेक्टिविटी सीधे न होकर बगल की गली से होते हुए पानी फैक्ट्री के सामने से होगी. नगर निगम और जिला प्रशासन मिलकर कानूनी रूप से रोड नंबर तीन और चार पर स्थायी व अस्थायी अतिक्रमण को हटाने में जुटे हैं. नगर आयुक्त विक्रम विरकर ने स्पष्ट किया है कि मन की जमीन पर कोई भी अवैध कब्जा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उनका कहना है कि मन का सौंदर्यीकरण शहरवासियों की सुविधा के लिए किया गया है, और इसका अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले. यही प्रयास है.जूरन छपरा के मरीजों के अटेंडेंट को मिलेगी राहत
जूरन छपरा मुजफ्फरपुर का एक प्रमुख चिकित्सा केंद्र है, जहां सैकड़ों क्लीनिक, अस्पताल और जांच घर हैं. हर दिन हजारों मरीज और उनके अटेंडेंट यहां इलाज के लिए आते हैं. आस-पास कोई खुला स्थान न होने के कारण अटेंडेंट को अक्सर परेशानी होती है. सिकंदरपुर मन का सौंदर्यीकरण पूरा होने और जूरन छपरा से सीधे कनेक्टिविटी मिलने से उन्हें बड़ी सुविधा होगी. वे मन किनारे सुकून भरा समय बिताकर शुद्ध हवा का आनंद ले सकेंगे.3.8 किलोमीटर लंबा पाथ-वे व साइकिल ट्रैक बना
1.98 करोड़ रुपये की लागत से सिकंदरपुर मन का सौंदर्यीकरण कार्य चल रहा है, जिसे तीन हिस्सों में बांटा गया है. कुल 3.8 किलोमीटर का साइकिल ट्रैक व पाथ-वे बना है. लेन वन के हिस्से में लगभग एक किलोमीटर का पाथ-वे व साइकिल ट्रैक है. वहीं, लेक-टू के चाराें तरफ 1.8 किलोमीटर का पाथ-वे और साइकिल ट्रैक बना है.समझे सिकंदरपुर मन के किस हिस्से में क्या हैं सुविधाएं
लेक वन (मुजफ्फरपुर क्लब के पीछे) :
यहां एक कम्युनिटी हॉल का निर्माण हुआ है, जिसमें 400 लोगों के बैठने की क्षमता है. इसका उपयोग शादी-ब्याह जैसे कार्यक्रमों के लिए भी किया जा सकेगा. यहां एक छठ घाट और एक पार्क भी बनाया गया है. इसके अलावा पाथ-वे व साईकिल ट्रैक बना है.लेक टू (डीएम आवास के पीछे/करबला रोड के पश्चिम) :
इस हिस्से में चारों तरफ से पाथ-वे और साइकिल ट्रैक का निर्माण किया गया है. साथ ही धोबी और छठ घाट भी बने हैं. जूरन छपरा की कनेक्टिविटी सीधे लेक टू से होगी, जिससे लोग मरीन ड्राइव रोड के रास्ते लक्ष्मी चौक पर निकल सकेंगे.लेक थ्री (रामेश्वर सिंह कॉलेज के पीछे) :
लेक थ्री में एक ओपन एयर थिएटर और मनोरंजन के लिए एक पार्क का निर्माण किया जा रहा है. मन के तीनों हिस्सों में शुद्ध हवा के साथ-साथ पानी के लिए 10 आरओ वाटर पॉइंट भी लगाये जायेंगे. इसके अलावा 09 मोबाइल ट्वॉयलेट की व्यवस्था की गयी है.स्मार्ट सिटी ::: फोटो दीपक डेली यूज मेंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है