मुजफ्फरपुर.
संबद्ध अनुदानित महाविद्यालय संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने बीआरएबीयू के कुलसचिव के साथ वार्ता की. सदस्यों ने बीते दिनों हुए आंदोलन के क्रम में रखी गयी मांगों के संबंध बात की. सत्र 2014-2017 के लंबित अनुदान के वितरण के लिए समय के बारे में पूछा. इसपर कुलसचिव प्रो समीर कुमार शर्मा ने उन्हें बताया कि दो-तीन दिनों में महाविद्यालयों को अनुदान की राशि भेज दी जायेगी. साथ ही मूल्यांकन के पारिश्रमिक का भुगतान भी शीघ्र कर दिया जायेगा. वार्ता में डाॅ सुनील, प्रो पीके साही, प्रो मनोज सिंह, प्रो विनोद, प्रो अमरेन्द्र सिंह, प्रो अरुण समेत अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है