दीपक-30 वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बिहार तैराकी संघ के तत्त्वावधान में दानापुर डीपीएस में 47वीं बिहार राज्य सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता हुई. जिले की सब-जूनियर बालक बालिका तैराकों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर एक स्वर्ण, पांच रजत, पांच कांस्य समेत कुल 11 पदक जीते. बालक वर्ग में संस्कार रंजन ने 50 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में स्वर्ण, 100 मी बैक स्ट्रोक में रजत, 100 मी ब्रेस्ट स्ट्रोक में रजत, 50 मी बैक स्ट्रोक में रजत समेत चार पदक जीते. आयुष राज ने 100 मी बैक स्ट्रोक में कांस्य पदक, बालिका में समायरा रमण 200 मी फ्री स्टाइल में रजत, 50 मी बैक स्ट्रोक में रजत, 100 मी फ्री स्टाइल में कांस्य, 100 मी बैक स्ट्रोक में कांस्य समेत चार पदक, मिश्री ने 100 मी ब्रेस्ट में कांस्य, 200 मी फ्री में कांस्य के साथ दो पदक जीते. टीम का नेतृत्व राष्ट्रीय कोच अजय मिश्रा व जिला तैराकी सचिव कुंदन राज ने किया. टीम को स्विम्फीट स्विमिंग अकादेमी में निदेशक अभाष कुमार व गर्ल्स कोच बुलबुल मिश्रा द्वारा तिलक अभिनंदन किया गया. इस उपलब्धि पर जिला खेल पदाधिकारी राजेन्द्र कुमार, जिला तैराकी संघ के चेयरमैन राजेश कुमार, अध्यक्ष सत्यनारायण प्रसाद ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है