दीपक 51
मुजफ्फरपुर.
बिहार फुटबॉल एसोसिएशन के तत्त्वावधान में जेएम फाइनेंशियल अंडर-17 जूनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप टूर्नामेंट के लिए मुजफ्फरपुर जिला एकादश टीम घोषित की गयी. टीम आठ जुलाई से लच्छूबार, जिला जमुई में नॉकआउट आधार पर खेले जाने वाले अंडर-17 जूनियर स्टेट फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेगी. जिला टीम की घोषणा खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में प्रशिक्षण शिविर के समापन के बाद रविवार को की गयी. मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ के कार्यकारी सचिव सुनील सिंह के नेतृत्व में चंद्रशेखर चंदू, पंकज गुड्डू, सलाउद्दीन की गठित चयन समिति के द्वारा टीम चुनी गयी. इसमें रौनक सिंह, अभिषेक, कुणाल, सतीश, रितिक, गोलू, रोहित, अभिराज, नितिन, सोहेल, सुमित, अहमद कमाल, सक्षम, आशीष, अभिषेक, उमंग, पीयूष कुमार, आर्यन, उज्जवल प्रताप शामिल है. जिले का मैच आठ जुलाई को रोहतास से खेला जायेगा. टीम मैनेजर गोलू कुमार व टीम कोच के रूप में विश्वजीत पॉल टीम के साथ रहेंगे. मौके पर पूर्व खिलाड़ी रमेश, राकेश पासवान, अलीमुद्दीन, इरशाद मलिक, शमीम उल हक, दीपक ने टीम को शुभकामना दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है