::: बाबा गरीब नाथ मंदिर में श्रावणी मेला की तैयारियां अंतिम चरण में, लापरवाह सहायक अभियंता पर गिरी गाज
::: निगम के सहायक अभियंता के वेतन पर लगी रोक, दो दिनों में काम नहीं होने पर होगी विभागीय कार्रवाई
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
श्रावणी मेला की अंतिम प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने निकले जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन शुक्रवार को नगर निगम की कार्यप्रणाली पर जमकर बरसे. आमगोला से रामदयालु नगर के बीच कई स्थानों पर खुले नाले और स्लैब निर्माण के बजाय बांस-बल्ला से की गयी अस्थायी बैरिकेडिंग देखकर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जतायी. डीएम ने इस लापरवाही के लिए सहायक अभियंता राकेश कुमार के वेतन पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया है और उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने के निर्देश भी दिये हैं. उन्होंने अगले दो दिनों के भीतर सभी अधूरे नाला निर्माण कार्यों को पूरा करने और जहां-जहां नाले खुले हैं. उन सभी पर स्लैब लगाकर ढकने का सख्त आदेश दिया है. जिलाधिकारी के इस कड़े रुख के बाद नगर निगम के पदाधिकारियों और इंजीनियरों में हड़कंप मच गया है. दिन-रात निर्माण को पूरा कराने में नगर निगम पूरी ताकत झोंक दी है. हालांकि, काफी दूर तक नाले व स्लैब का निर्माण होना है. ऐसे में दो दिनों में कार्य पूरा हो जाएं, यह कहना मुश्किल होगा. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, अपर समाहर्ता राजस्व संजीव कुमार, यातायात उपाधीक्षक निलाभ कृष्ण, जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार सत्येंद्र, डीआरडीए डायरेक्टर संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.अत्याधुनिक ठहराव स्थल और व्यवस्थाएं
पर्यटन विकास निगम द्वारा टीचर ट्रेनिंग कॉलेज तुर्की और आरडीएस कॉलेज में श्रद्धालुओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त ठहराव स्थल बनाये जा रहे हैं. जिलाधिकारी ने इन स्थलों का भ्रमण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया. इन ठहराव स्थलों पर स्विस कॉटेज, शुद्ध पेयजल, मेडिकल कैंप, शौचालय और सीसीटीवी जैसी आवश्यक व्यवस्थाएं की जा रही हैं. पर्यटन विकास निगम के कार्यपालक अभियंता को सभी कार्य 12 जुलाई की शाम तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है, जिसकी निगरानी का दायित्व अपर समाहर्ता राजस्व को सौंपा गया है. प्रतिदिन की साफ-सफाई के लिए एक विशेष टीम भी गठित की गई है.सुरक्षित यातायात और उद्घाटन की तैयारी
कांवरिया पथ पर श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए एक विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है. यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए 150 ट्रॉली खरीदे गये हैं, जिन्हें जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा यातायात उपाधीक्षक को उपलब्ध कराया गया है. इसका उपयोग आवश्यकतानुसार श्रद्धालुओं के निर्बाध आवागमन को सुनिश्चित करने के लिए किया जायेगा. इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने डीएन हाइस्कूल का भी दौरा किया, जहां 13 जुलाई, रविवार को शाम 4:00 बजे श्रावणी मेला 2025 का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा. संबंधित अधिकारियों को समय से पूर्व सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये गये हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है