दीपक 30 मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर डीएम सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार काे औराई स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोपालपुर चंदवारा का औचक निरीक्षण किया और छात्र-छात्राओं से सीधा संवाद कर आवश्यक फीडबैक प्राप्त किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कक्षाओं में जाकर बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछताछ की, जिसका छात्रों ने संतोषजनक और सकारात्मक जवाब दिया. इस अवसर पर, बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय बालगीत “चंदा मामा दूर के, पुए पकाए गुड़ के, आप खाए थाली में, मुन्ने को दिए प्याली में ” सुनाकर उन्होंने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इसके साथ ही, डीएम ने मध्याह्न भोजन योजना के तहत पिछले तीन दिनों के भोजन के मेनू के बारे में भी बच्चों से जानकारी ली. विद्यालय में कुल 335 विद्यार्थी नामांकित हैं, जिनमें से निरीक्षण के समय 209 विद्यार्थी उपस्थित पाए गए. डीएम ने विद्यालय में अतिरिक्त वर्ग कक्ष के निर्माण के लिए ज़िला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजने का निर्देश दिया. इसके अलावा, उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई, रंगाई-पुताई करवाने और विद्यालय के सामने मौजूद गड्ढे की भराई कर सौंदर्यीकरण का कार्य पूरा करने के निर्देश भी दिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है