– पदाधिकारी से लेकर स्वयं सेवी संस्था के प्रतिनिधि लेंगे भाग वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला 2025 की तैयारी को लेकर 16 जून को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम समीक्षा करेंगे. इसमें भाग लेने को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस पदाधिकारी, निर्माण विभाग के अधिकारी, कांवरिया मार्ग से जुड़े प्रखंड के बीडीओ – सीओ, कांवरिया पथ में पड़ने वाले दस वार्डों के पार्षद, कॉलेज व स्कूल के प्राचार्य, मंदिर में सेवा देने वाले संस्था के प्रतिनिधि आदि को बुलाया गया है जो कि बैठक में विगत वर्ष के अनुभव के आधार पर अपना सुझाव व प्रस्ताव प्रशासन को बतायेंगे. विगत वर्ष भी सभी के सहयोग से बेहतर तरीके से मेला का संचालन किया गया. ताकि उसपर चर्चा करते हुए इस साल 11 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेला के सुचारू रूप से आयोजन को लेकर कार्य योजना तैयार कर कार्य की शुरुआत की जा सके. कांवरियों के जिले की सीमा में प्रवेश करने से लेकर बाब गरीबनाथ मंदिर में जलाभिषेक करने तक उनकी सुविधा के लिए हर कार्य किया जा सके. इसमें सड़कों की स्थिति, कांवरिया पथ में यातायात नियंत्रण, कांवरियों के ठहराव स्थल पर आवश्यक सुविधा व संसाधन जैसे शौचालय, पेयजल, स्नानागार, चिकित्सा, बिजली, रौशनी, साफ-सफाई आदि. इसके साथ ही बैरिकेडिंग, विधि व्यवस्था बनाये रखने और नागरिक सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए अतिरिक्त व्यवस्था किये जाने को लेकर सभी अपना सुझाव व प्रस्ताव देंगे जिसके आधार पर आगे की तैयारी की जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है