24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur News: गर्मी में फुल न करें अपनी बाइक का टैंक, हो सकता है बड़ा खतरा, ऐसे करना है बचाव

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर जिला पेट्रोलियम डीलर्स एसाेसिएशन के अध्यक्ष रामाधार पांडेय ने बताया कि समय-समय पर ऑयल कंपनी द्वारा गर्मी के समय में दोपहिया वाहनों के फ्यूल टैंक में कितना तेल आवश्यकता है. इस संबंध में सूचनाएं जारी होती है. अब लोग काफी सजग हो चुके है, गर्मी में बाइक में फूल टैंक लेना करीब दो सप्ताह पहले से बंद हो चुका है. इसका असर पेट्रोल की बिक्री पर पड़ा है. प्रतिदिन के पेट्रोल की खपत 3.5 लाख लीटर से घटकर 2.5 से 2.7 लाख लीटर पर पहुंच गयी है.

Muzaffarpur News, कुमार गौरव : तपती गर्मी में अपनी मोटरसाइकिल को ‘फुल टैंक’ पेट्रोल से भरना खतरनाक साबित हो सकता है. विशेषज्ञों की मानें तो गर्मी के मौसम में पेट्रोल तेजी से वाष्पीकृत होकर गैस में तब्दील होता है, यदि आपकी बाइक का टैंक पूरी तरह से भरा हुआ है, तो इस बनने वाली गैस को फैलने के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती है. जिसके कारण टैंक के भीतर दबाव खतरनाक स्तर तक बढ़ जाता है. यह अत्यधिक दबाव टैंक के फटने या पेट्रोल के लीक होने का कारण बन सकता है, जिससे आग लगने जैसी गंभीर दुर्घटनाएं घटित हो सकती है.

हो सकता है बड़ा नुकसान

हर साल गर्मी के समय में इस कारण कुछ घटनाएं कही कही घटित हो जाती है, इसको लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर लोगों से गर्मी के समय में बाइक की टंकी में फूल टैंक पेट्रोल नहीं रखने की सलाह दी जाती है. क्योंकि पेट्रोल एक अत्यधिक ज्वलनशील पदार्थ है, गर्मी में जब यह वाष्प में बदलता है और उसे निकलने की जगह नहीं मिलती, तो टैंक पर पड़ने वाला दबाव किसी बम की तरह काम कर सकता है. जरा सी चिंगारी भी लीक हुए पेट्रोल को पल भर में आग के गोले में बदल सकती है, जिससे जान-माल का भारी क्षति पहुंच सकती है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

कैसे दोपहिया वाहन सवार करेंगे बचाव

  • कभी भी अपनी बाइक के पेट्रोल टैंक को पूरी तरह से न भरें.
  • तेल लेने जाये टैंक में कुछ जगह खाली अवश्य छोड़ दें.
  • खाली जगह पेट्रोल के वाष्पीकृत होने पर बनने वाली गैस को फैलने और दबाव को नियंत्रित करता.
  • गर्मी के मौसम में अपनी बाइक को सीधे धूप में लंबे समय तक पार्क करने से भी बचें.
  • तेज धूप के कारण टैंक का तापमान बढ़ता, वाष्पीकरण तेजी से होता.
  • संभव हो, तो अपनी बाइक को छायादार जगह पर पार्क करें.
  • पेट्रोल भरवाते समय निर्धारित मात्रा से अधिक पेट्रोल न भरें.
  • पेट्रोल टैंक के ढक्कन की नियमित रूप से जांच करते रहे, खराब ढक्कन को तुरंत बदलवाएं.
  • गर्मी के समय में गाड़ी के पेट्रोल की सप्लाई की पाइप की सही से जांच कराये, लिकेज से आग लगने की संभावना
  • इन सावधानियों आप एक बड़ी दुर्घटना को टाल सकते है.

इसे भी पढ़ें: रक्सौल से हल्दिया तक बनेगा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे, बिहार के 8 जिलों से गुजरेगा, जल्द शुरू होगा जमीन अधिग्रहण का काम

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel