24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मतदाता सूची की शुद्धता पर विशेष जोर, 26 जुलाई तक चलेगा घर-घर सत्यापन अभियान

Door-to-door verification campaign will run till July 26

मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है. इस पहल के तहत, शनिवार को सभी निर्वाचक और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा. इस प्रशिक्षण सत्र की व्यवस्था सभी प्रखंड कार्यालयों में सुनिश्चित की गयी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम सुब्रत कुमार सेन ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को अवगत करा दिया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस प्रशिक्षण सत्र में सभी बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर), बीएलओ सुपरवाइजर और संबंधित प्रखंड के सभी पर्यवेक्षीय पदाधिकारी की उपस्थिति अनिवार्य है. जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण सत्र में पदाधिकारियों को घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करने की पूरी प्रक्रिया समझाई जायेगी, ताकि मतदाता सूची को पूरी तरह से शुद्ध किया जा सके. इस प्रक्रिया के तहत, मतदान केंद्र पदाधिकारी घर-घर जाकर पहले से भरे हुए एन्यूमेरेशन फार्म वितरित करेंगे. इन फॉर्म में मतदाताओं से संबंधित पूरी जानकारी भरी होगी, जिसके सत्यापन के लिए उन्हें संबंधित प्रमाण पत्र भी दिखाना होगा.

मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम

26 जुलाई तक: एन्यूमेरेशन फार्म का वितरण और संग्रहण.

27-31 जुलाई: कंट्रोल टेबल का अद्यतीकरण (अपडेट) और ड्राफ्ट रोल की तैयारी.

1 अगस्त: मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन.

1 अगस्त से 1 सितंबर तक: दावा-आपत्ति प्राप्त की जाएगी.

25 सितंबर: प्राप्त दावा-आपत्तियों का निष्पादन.

30 सितंबर: मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Kumar
Prabhat Kumar
I am working as a chief reporter at Prabhat Khabar muzaffarpur. My writing focuses on district administration, political, social, and current topics.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel