दीपक 38
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुरजनसंघ के संस्थापक और चिंतक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर शहर स्थित कार्यालय पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया़. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में डॉ. मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उपस्थित सभी लोगों ने डॉ. मुखर्जी के राष्ट्रनिर्माण में दिए गए अतुलनीय योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया. सभा को संबोधित करते हुए सुरेश कुमार शर्मा ने कहा कि डॉ. मुखर्जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि भारत की आत्मा के सजग प्रहरी थे. उन्होंने ””एक भारत, श्रेष्ठ भारत”” की कल्पना को साकार करने के लिए अपने प्राणों की आहुति दी. इस अवसर पर रंजन ओझा, राजीव लोचन कुमार, पी.एन. सिंह आजाद, अजय चौधरी, अशोक झा, मो. अफरीदी, कुमार अमन राज, निखिल स्वराज, प्रियांशु श्रीवास्तव, आयुष कुमार, आशीष कुमार, साहिल कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन प्रो. अरुण कुमार सिंह ने किया.
राष्ट्र हित एवं मंत्री पद के बीच मुखर्जी ने राष्ट्रहित को चुना : हरिमोहन
दीपक 39
भाजपा पश्चिमी जिला कार्यालय मधुबन जगदीश में सोमवार को जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिला अध्यक्ष हरिमोहन चौधरी ने कहा कि डॉ. मुखर्जी जैसे नेता विरले ही जन्म लेते हैं, जिन्होंने पारिवारिक सुख-सुविधाओं को त्याग कर राष्ट्रहित के लिए संघर्ष की राह चुनी और मंत्री पद तक को त्यागने में संकोच नहीं किया.उन्होंने कहा कि भाजपा दुनिया की ऐसी पार्टी है, जिसके आदर्शों को तीसरी पीढ़ी के नेता गर्व से पूरा करते हैं. मोदी सरकार द्वारा धारा 370 को समाप्त कर “एक विधान, एक संविधान और एक प्रधान ” के डॉ. मुखर्जी के सपने को साकार करना इसका उदाहरण है. कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष केशव चौबे ने किया. इस दौरान जिला महामंत्री सम्राट कुमार और प्रभु कुशवाहा सहित अन्य नेताओं ने भी डॉ. मुखर्जी के आदर्शों को याद किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है