Dream 11 Fraud: IPL का सीजन चल रहा है. लोग आंख बंद कर सट्टेबाजी कर रहे हैं. लाखों का गेम हो रहा है. इसको लेकर ठगों की भी चांदी हो गई है. ठगी के मामले बढ़ गए हैं. इसी क्रम में बिहार के मुजफ्फरपुर में ड्रीम 11 एप के माध्यम से पैसा जीतने का लालच देकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है. विशेष पुलिस टीम ने काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर जिलानी मोहल्ले में छापेमारी कर तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. हालांकि, गिरोह का सरगना मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. मौके से पुलिस ने एटीएम, मोबाइल, नकदी समेत कई सामान बरामद किए हैं.
एक कमरे में बैठकर करते थे स्कैम
रविवार को साइबर डीएसपी हिमांशु कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि साइबर थाना की पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि लोगों को आईपीएल मैच में करोड़ों जिताने के नाम पर ठगी की जा रही है. इसी बीच एक मोबाइल नंबर हाथ लगा. आइयू की मदद से उस नंबर का लोकेशन ट्रेस किया गया. मोबाइल का लोकेशन काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर जिलानी मोहल्ले का मिला. जिसके बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित की गई. पुलिस की टीम मोहल्ले में पहुंची. वहां एक दो मंजिले मकान में रहकर चार लड़के इस स्कैम को अंजाम देते थे. पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों से पूछताछ की गयी. लेकिन, वे संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे थे.
करोड़पति बनाने का देते थे लालच
जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो अपराधियों ने जुर्म कबूल लिया. उनलोगों ने बताया कि हम लोग वैसे लोगों को टारगेट करते हैं, जो ड्रीम 11 पर पैसा लगाते हैं लेकिन जीत नहीं पाते हैं. हमारी टीम उनको बोलती है कि आप हम लोगों को पैसा दीजिए. हम आपको करोड़पति बना देंगे. हमलोग सिर्फ वादा करते हैं. कभी पैसा वापस नहीं करते.
ALSO READ: Lalu Yadav: जानिए क्यों पांच दिन और दिल्ली एम्स में भर्ती रहेंगे लालू यादव, करीबी ने दी ताजा जानकारी