मुजफ्फरपुर.
जिला ऑटो रिक्शा एवं इ-रिक्शा कर्मचारी संघ द्वारा आयोजित “चालक दिवस ” कार्यक्रम का आयोजन 31 जुलाई को बैरिया गोलम्बर (शहीद अब्बास भवन) में किया गया. उद्घाटन बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने किया.शहीद मो हारून, पूर्व महामंत्री की 17वीं पुण्यतिथि पर माल्यार्पण करते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन चालकों के हितों की रक्षा व उनके सम्मान के लिए आयोजित किया गया था. इसमें ऑटो संघ के सभी सदस्य शामिल हुए और ऑटो चालकों की समस्याओं पर चर्चा की गयी. चालकों के लिए अहम अवसर था, जिसमें वे अपनी समस्याओं और मांगों को साझा कर सकें और अपने हितों की रक्षा के लिए एकजुट हो सकेंगे. संघ के प्रयासों से ऑटो चालकों को अपनी समस्याओं का समाधान करने में मदद मिलेगी और उनके हितों की रक्षा होगी. अध्यक्षता ऑटो संघ के अध्यक्ष एआर अन्नु व महासचिव मो इलियास इलु ने की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है