23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

CBI Raid के बाद डीआरएम सख्त, स्टेशनों पर मिली खामियां, सुधार के लिए ताबड़तोड़ एक्शन

CBI Raid: सोनपुर मंडल के DRM विवेक भूषण सूद ने शनिवार को हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-कर्पूरीग्राम रेलखंड का दौरा किया. हाल ही में नारायणपुर अनंत स्टेशन पर सीबीआई की छापेमारी के बाद डीआरएम का यह दौरा महत्वपूर्ण माना था. DRM ने यहां अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए.

CBI Raid: सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद ने शनिवार को हाजीपुर-मुजफ्फरपुर-कर्पूरीग्राम रेलखंड का निरीक्षण किया. यह दौरा नारायणपुर अनंत स्टेशन पर हाल ही में हुई CBI छापेमारी के बाद हुआ है इसलिए इसे काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. डीआरएम ने मुजफ्फरपुर, नारायणपुर अनंत, ढोली और कर्पूरीग्राम स्टेशनों का निरीक्षण किया और वहां के अलग-अलग विभागों की जांच की.

क्या बोले डीआरएम

डीआरएम विवेक भूषण सूद ने परिचालन, वाणिज्यिक और इंजीनियरिंग विभागों के कार्यालयों में रजिस्टर और रिकॉर्ड देखे, जिनमें कुछ छोटी-मोटी कमियां पाई गईं. उन्होंने इन कमियों को तुरंत सुधारने का निर्देश दिया. नारायणपुर अनंत स्टेशन पर शौचालय की कमी को देखते हुए डीआरएम ने तुरंत अस्थायी शौचालय शुरू करवाया और बारिश से पहले स्थायी शौचालय बनवाने का भरोसा दिया.

इसे भी पढ़ें: अनंत सिंह हुए रिहा, MP- MLA कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनाया निर्णय, खिलाफ में नहीं मिला कोई सबूत

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

CBI छापेमारी पर क्या बोले

सीबीआई जांच के बारे में पूछे जाने पर डीआरएम ने कहा कि उन्हें कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन उन्हें जानकारी है कि CBI ने कुछ रिकॉर्ड जब्त किए हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच में पूरा सहयोग दिया जाएगा. डीआरएम ने साफ कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ ‘जीरो टॉलरेंस’ नीति है और दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.

इसे भी पढ़ें:  बिहार के इन जिलों में 5 और 6 मई को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel