– सुबह में मेंटेनेंस के नाम पर बिजली बंद करने से पानी के लिए हाहाकार वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर दो दिन से मौसम में बदलाव से बिजली की खपत में करीब 20 मेगावाट की कमी आयी है. पहले जहां एवरेज लोड प्रतिदिन 350 से 355 मेगावाट के आसपास रहता था. वह शुक्रवार को 330 से 335 मेगावाट के आसपास रहा. लेकिन बारिश व हवा के झोंके बिजली की आपूर्ति में ट्रिपिंग की समस्या बरकरार बनी हुई है. परेशान उस समय और बढ़ जाती है जब सुबह सुबह किसी इलाके में बिजली के मेंटेनेंस करने को लेकर बिजली बंद कर दी जाती है. एक तो लगातार बिजली ट्रिपिंग से पहले ही उपभोक्ता परेशान है. ऊपर से प्रतिदिन एक दो फीडर की बिजली तीन से चार घंटे मेंटेनेंस को लेकर बंद (शटडाउन) की जाती है. इससे उपभोक्ताओं का जीना दूसवार हो रहा है, अगर यह शट डाउन सुबह सुबह हो जाये तो उनके घर में बिजली व पानी के लिए हाहाकार मच जाता है. उपभोक्ता यहां करें शिकायत माड़ीपुर ऑफिस 0621-2210001, 2, 3, 4 तक – 9264456401, 9264456432 —————————————————- सर्किल ऑफिस – 9264456400®पूर्वी डिवीजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है