दीपक 34 मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर हरित राष्ट्र घोषित करने की दिशा में पहल करते हुए उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को बेला इंडस्ट्रियल एरिया में महाअभियान “एक पेड़ मां के नाम ” का शुभारंभ किया. यह अभियान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव द्वारा शुरू किया गया है. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, ”एक पेड़ मां के नाम” सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि भारत माता के लिए हमारे कर्तव्य का उद्घोष है. हम सब मिलकर इस संकल्प को पूरा करेंगे. इस उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष (पूर्वी) विवेक कुमार, जिला अध्यक्ष (पश्चिमी) हरिमोहन चौधरी, जिला महामंत्री मुकेश शर्मा, मनोज तिवारी, रविशंकर कुशवाहा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक झा, जिला सह कोषाध्यक्ष डॉ. साकेत शुभम ठाकुर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय कुमार, धर्मेन्द्र साह अबोध, देवीलाल, शंकर पासवान सहित मुजफ्फरपुर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता, तथा जिला के मीडिया प्रभारी व प्रवक्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है