वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सीवान-समस्तीपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस में बुधवार को यात्रा कर रहे एक बुजुर्ग यात्री उस वक्त गंभीर रूप से घायल हो गए, जब ट्रेन की खिड़की का एक हिस्सा अचानक टूटकर नीचे गिर गया. घटना में यात्री का दाहिना हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया और लगातार खून बहने से कुछ देर के लिए ट्रेन में अफरातफरी का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग यात्री खिड़की के पास बैठकर सफर कर रहे थे. इसी दौरान अचानक खिड़की का निचला हिस्सा टूटकर गिरा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आयी. गनीमत रही कि उसी ट्रेन में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की सीआइडी टीम भी निगरानी कर रही थी. ट्रेन के मुजफ्फरपुर पहुंचने पर टीम के सदस्यों ने तुरंत घायल बुजुर्ग यात्री को प्राथमिक उपचार दिलाया. प्राथमिक उपचार के बाद बुजुर्ग यात्री अपनी आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए. इस घटना ने एक बार फिर ट्रेन के रखरखाव और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है