दीपक-25
उच्च माध्यमिक विद्यालय मुखर्जी सेमिनरी में हुआ कार्यक्रममुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मतदाता संवाद दिवस के अवसर पर डीएम सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में उच्च माध्यमिक विद्यालय मुखर्जी सेमिनरी, हरिसभा चौक के सभाकक्ष में चुनाव पाठशाला लगी. डीएम ने मतदाताओं को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान की गरिमा अक्षुण्ण बनाये रखने व मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने की शपथ दिलायी.उन्होंने कम मतदान प्रतिशत वाले पोलिंग स्टेशनों पर वोटरों को जागरूक व प्रेरित करने पर जोर दिया. इसके लिए उन्होंने शिक्षा विभाग, जीविका व आइसीडीएस को संयुक्त रूप से मतदाता जागरूकता अभियान को सतत व प्रभावी रूप से जारी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने युवाओं व महिलाओं से वोटर लिस्ट में अपना नाम जुड़वाने की अपील की. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार, डीपीओ आइसीडीएस ममता वर्मा, डीपीओ योजना व लेखा मनोज कुमार, डीपीओ सर्व शिक्षा अभियान सहित कई अन्य अधिकारी व मतदाता उपस्थित थे.हर एक वोट है कीमती
डीएम ने वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, विलोपित करने व शुद्धीकरण हेतु आयोग द्वारा निर्धारित प्रपत्र 6, 7 व 8 के बारे में विस्तृत जानकारी दी. मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसमें मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया, मतदान का महत्त्व, वोटर लिस्ट की तैयारी, इवीएम-वीवीपैट, एफएलसी, मतदान केंद्र, सक्षम एप व आदर्श आचार संहिता जैसी अहम जानकारी दी गयी ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है