22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बॉटम: जिले में इलेक्ट्रिक व्हीकल बिक्री बढ़ी, अब तक 14,586 का रजिस्ट्रेशन

Electric vehicle sales increased

जिले में इलेक्ट्रिक व्हीकल बिक्री बढ़ी, अब तक 14,586 का रजिस्ट्रेशन – सबसे अधिक ई-रिक्शा पैसेंजर का हुआ है निबंधन – 15 मोपेड, 12 मध्यम मालवाहक और एक टैक्सी नंबर की हुई खरीदारी वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रदूषण की रोकथाम को लेकर सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा दिया जा रहा है. और इलेक्ट्रिक व्हीकल लोगों के बीच भी धीरे धीरे काफी लोकप्रिय हो रही है. इसका अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि अब तक जिले में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या में 14586 तक पहुंच गयी है. इसमें 2661 दो पहिया तो 111 प्राइवेट कार है. इसके साथ एक टैक्सी नंबर कैब का भी निबंधन हुआ है. सबसे अधिक संख्या ई-रिक्शा (यात्री) 9841 है. वहीं ई-रिक्शा मालवाहक का 381 का निबंधन हो चुका है. वहीं तीन पहिया ऑटो (यात्री) 1333 और तीन पहिया मालवाहक वाहनों की संख्या 228 है. अचानक से दो पहिया वाहनों की बिक्री में तेजी आयी है. दो पहिया वाहनों में बाइक की तुलना में स्कूटी की अधिक डिमांड है, एक तो यह हल्की है पूरी तरह से साउंडलेस है. इसकी सबसे खास बात यह है कि स्कूटी के दर्जनों मॉडल बाजार में उपलब्ध है इसकी स्पीड की हाइपावर बाइक की तरह है. इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री का असर पेट्रोल इंजन की स्कूटी पर पड़ा है. लगभग सभी बड़ी कंपनी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में ला रही है. वहीं स्कूटी की तुलना में इलेक्ट्रिक सेगमेंट की बाइक पेट्रोल सेगमेंट को बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं कर पायी. वहीं कार सेगमेंट में इलेक्ट्रिक कार की डिमांड अच्छी है, लेकिन डिमांड के अनुरूप कंपनी अभी कार उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. क्योंकि इलेक्ट्रिक कार में हाइब्रिड डीजल मॉडल भी उपलब्ध है. जिसमें कार पेट्रो पदार्थ पर चलते हुए उसकी बैट्री चार्ज होती है. इधर मामले में डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि धीरे धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या बढ़ रही है. यह वाहन प्रदूषण मुक्त है, इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने के लिए प्रोत्साहन योजना भी चल रही है. इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या मॉडल वाइज – दो पहिया (स्कूटी व बाइक) : 2661 – कार : 111 – मोपेड : 15 – मध्यम मालवाहक : 12 – मोटर कैब : 1 – ई-रिक्शा (यात्री) : 9841 – ई-रिक्शा (मालवाहक) : 381 – थ्री व्हीलर (मालवाहक) : 228 – थ्री व्हीलर (यात्री) : 1333

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel