जिले में बिजली की खपत 351 मेगावाट पर पहुंचीबिजली स्पेशल व हार्ड खबर
– बीते साल अधिकतम लोड पहुंचा था 328 मेगावाट तक– इस साल अब तक की गर्मी में 10 जून को पहुंचा अधिकतम लोडवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
हर साल बिजली जिले में बिजली की खपत बढ़ती जा रही है. इस साल अब तक के गर्मी में सबसे अधिक लोड 10 जून मंगलवार को अधिकतम 351 मेगावाट तक पहुंचा. तो बीते साल का अधिकतम लोड जुलाई व अगस्त (उमस वाली गर्मी) महीने में 328 मेगावाट तक पहुंचा था. बीते साल की तुलना में जून महीने में ही बीते साल के अधिकतम बिजली के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. अभी तो उमस वाली गर्मी शुरू भी नहीं हुई है ऐसे में उमस वाली गर्मी में जिले में बिजली की खपत और बढ़ने की उम्मीद है. लोड बढ़ने के साथ ही बिजली आवंटन में थोड़ी बहुत कटौती भी शुरू हो चुकी है. लेकिन यह कटौती फिलहाल रात में नहीं बल्कि दिन में एक से डेढ़ घंटे तो कभी आधे घंटे के लिए की जाती है. ग्रिड से बिजली आपूर्ति में फिलहाल कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन आपूर्ति सिस्टम पूरी तरह से दुरुस्त नहीं होने के कारण बिजली आपूर्ति में परेशानी हो रही है. ग्रिड सूत्रों की माने तो 33 केवीए फीडर ग्रिड से चालू रहती है, लेकिन पावर सब स्टेशन के खराब आपूर्ति सिस्टम के कारण फीडर का लोड कमता और बढ़ता रहता है. बुधवार को रात में खबर लिखे जाने तक अधिकतम लोड 330 से 340 मेगावाट के आसपास रहा. बिजली का अधिकतम लोड रात के 10 से 12 बजे के बीच रहता है, जबकि पिक आवर शाम 5 से रात के 12 के बीच रहता. रात के 12 बजे के लोड में धीरे धीरे कमी आती है.चारों ग्रिड का अधिकतम लोड
रामदयालु ग्रिड : 106 मेगावाट
एसकेएमसीएच ग्रिड : 114 मेगावाटमुशहरी सुपर ग्रिड : 82 मेगावाट
मोतीपुर सुपर ग्रिड : 49 मेगावाटडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है