वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर श्रावणी मेला को लेकर बीते कुछ दिनों से शहरी क्षेत्र में चारों ओर लगातार मेंटेनेंस का काम चला, लेकिन बीती रात हुई बारिश में उस मेंटेनेंस की पोल खुल गयी. सोमवार की देर रात हुई बारिश में ब्रह्मपुरा व उसके आसपास के इलाकों में पांच से छह घंटे तक बिजली गायब रही. इसके अलावा अन्य इलाकों में बारिश के दौरान बिजली कटी जो दो तीन घंटे बाद जाकर चालू हुई. इसके बाद रूक रूककर हो रही बारिश में बिजली गायब हो रही है. मंगलवार को सुबह से ही रूक रूककर कुछ देर बारिश हो रही है, इसको लेकर बिजली खूब कट रही है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल है कि जब मेला क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर इतना मेंटेनेंस का काम किया गया तो हल्की सी बारिश में बिजली गायब कैसे हो रही है. बारिश का मौसम तो अगले दो माह तक लगातार रहेगा. वहीं ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति की स्थिति बहुत ही खराब है. अगर रात के आठ नौ बजे बारिश हो गयी तो किसी ना किसी फॉल्ट का लेकर पूरी रात बिजली गायब रहती है. इसके बाद अगले दिन दस बारह बजे जाकर बिजली आपूर्ति चालू होती है. यह समस्या किसी खास ग्रामीण इलाकों में नहीं बल्कि चारों ओर की है. जहां रात में बारिश व तेज हवा में कटी बिजली पूरी रात गायब रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है