मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनाव 2025 में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए निर्वाचन विभाग सक्रिय रूप से काम कर रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को निर्वाचन विभाग बिहार, पटना के अपर सचिव सह अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, माधव कुमार सिंह ने एक राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया सेल और स्वीप सेल के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.श्री सिंह ने बदलते तकनीक और जागरूकता के बढ़ते आकर्षण को देखते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को सक्रिय बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने ईआरओ, एईआरओ और बीएलओ को भारत निर्वाचन आयोग और निर्वाचन विभाग बिहार के फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम से जुड़ने और उन्हें फॉलो करने को कहा. साथ ही, फॉलोअर्स की संख्या बढ़ाने पर भी बल दिया. इसी तरह, जिला स्तर पर भी फेसबुक पेज, ट्विटर और इंस्टाग्राम को सक्रिय कर अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए कहा गया. इसके लिए उन्होंने इन्फ्लुएंसरों की मदद लेने और ज्यादा से ज्यादा लोगों को सोशल मीडिया से जोड़ने को कहा ताकि चुनाव संबंधी मैसेज, वीडियो, फोटो और प्रचार सामग्री अधिक से अधिक मतदाताओं तक पहुंच सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है