23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

EOU Raid: बिहार राज्य खाद्य निगम के लेखापाल के आवास पर नौ घंटे तक चली रेड, पटना- मुजफ्फरपुर समेत 6 ठिकानों पर छापेमारी

EOU Raid: बिहार राज्य खाद्य निगम के लेखापाल राजेश कुमार के कई ठिकानों पर आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने शुक्रवार को छापेमारी की. टीम अपने साथ नोट गिनने का मशीन लेकर आई थी. टीम ने लेखपाल के मुजफ्फरपुर स्थित घर का एक - एक कोने को खंगाल दिया.

EOU Raid, अनुज शर्मा: आर्थिक अपराध इकाई (EOU) पटना की टीम ने शुक्रवार को बिहार राज्य खाद्य निगम के लेखापाल राजेश कुमार के पैतृक आवास व किराये के मकान पर छापेमारी की है. सुबह सात बजे मुजफ्फरपुर जिला के कुढ़नी थाना के केरामडीह स्थित पैतृक आवास व शहर के अघोरिया बाजार स्थित प्रोफेसर कॉलोनी के किराये के मकान में टीम एक साथ छापेमारी करने पहुंची. दोनों जगहों पर लेखापाल राजेश कुमार अनुपस्थित पाये गये. प्रोफेसर कॉलोनी स्थित किराये के मकान में पत्नी कुमारी प्रतिभा और बच्चे मिली.

नोट गिनने वाली मशीन लेकर पहुंची थी EOU की टीम

छापेमारी दल में शामिल अधिकारियों ने पत्नी व बच्चे को साइड में बैठा दिया. इसके बाद सर्च अभियान शुरू किया. पूछताछ के दौरान बताया कि उसका बच्चा पास के ही एक स्कूल में पढ़ता है, इसीलिए किराये पर एक दो रूम का फ्लैट ले रखा है. शनिवार की शाम में लेखापाल किराये के मकान में आते थे. पत्नी व बच्चों के साथ रहते थे और सोमवार की सुबह चले जाते थे.

आर्थिक अपराध इकाई की टीम नोट गिनने वाली मशीन लेकर पहुंची थी. लेकिन, वहां मोटी रकम बरामद नहीं हो पायी है. शाम तीन बजे तक चले सर्च अभियान में कुछ कागजात आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने जब्त की है. हालांकि, छापेमारी के दौरान कौन- कौन सी कागजात जब्त की गयी है इसके बारे में आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने कुछ भी आधिकारिक रूप से जानकारी नहीं दी है.

पैतृक आवास के कोने- कोने को आर्थिक अपराध की टीम ने खंगाला

केरमाडीह निवासी राजेश कुमार बिहार राज्य खाद्य निगम में मोतिहारी में लेखापाल के पद पर कार्यरत है. शुक्रवार की सुबह सात बजे आर्थिक अपराध इकाई पटना की टीम जब छापेमारी करने के लिए पैतृक आवास पर पहुंची तो राजेश अपने घर पर मौजूद नहीं मिला. इस स्थिति में टीम ने राजेश के पिता हेमन साह व घर के सभी सदस्यों से पूछताछ की. छापेमारी दल के सदस्य घर के एक – एक कोने को खंगाल डाला. रुपयों से लेकर जमीन के कागजात को लेकर पूछताछ की.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

ग्रामीण बोले- बेहद कम समय में अकूत संपत्ति बना लिया

टीम ने घर के बगल में बन रहे गोदाम पर भी गयी. इसे लेकर भी पूछताछ की. सुबह आठ बजे से शुरू हुई छापेमारी शाम चार बजे तक चली. करीब नौ घंटे की पूछताछ में अपराध इकाई की टीम को कई अहम सुराग मिलना बताया जा रहा है. साथ ही जमीन से जुड़े कई दस्तावेज भी जब्त कर टीम ले गयी है.

बताया जाता है कि राजेश के अलग अलग करीब छह ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गयी है. ग्रामीणों का कहना था कि राजेश आठ वर्ष पूर्व बिहार राज्य खाद्य निगम की सेवा में गया था. इतने कम दिनों में अकूत संपत्ति अर्जित करने को लेकर जगह- जगह चर्चा का बाजार गर्म था.

इसे भी पढ़ें: बिहार के शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अब खुद कर सकेंगे ट्रांसफर और स्कूल का चयन

Paritosh Shahi
Paritosh Shahi
परितोष शाही डिजिटल माध्यम में पिछले 3 सालों से पत्रकारिता में एक्टिव हैं. करियर की शुरुआत राजस्थान पत्रिका से की. अभी प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहे हैं. देश और राज्य की राजनीति, सिनेमा और खेल (क्रिकेट) में रुचि रखते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel