:: जगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनिकपुर में जनसुराज का कार्यक्रम
प्रतिनिधि, सरैया
प्रखंड मुख्यालय स्थित जगत सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मनिकपुर खेल परिसर में जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर अपनी ””””बिहार बदलाव यात्रा”””” के क्रम में गुरुवार को जनसभा को संबोधित किया. प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के लोगों ने पीएम मोदी को मंदिर के लिए वोट दिया, वो बन गया. जाति के नाम पर वोट दिया तो नीतीश कुमार ने जाति गणना करा दिया. पीएम मोदी बिहार के लोगों का वोट लेकर और देश भर का पैसा लेकर अपने राज्य गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं. आपने अभी तक अपने बच्चों के लिए वोट नहीं दिया. इसलिए आपके बच्चे मोदी के गुजरात में जाकर उन्हीं फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे हैं. कहा कि आज यहां लोगों को जागरूक करने आए हैं. इस बार अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें. उन्होंने जनता से अपील की कि इस बार अपने बच्चों का चेहरा देखकर वोट कीजिए.कार्यक्रम के दौरान लोक कलाकार गायिका अनुपमा यादव, भोजपुरी गायक गोलू राजा और रितेश पांडेय के संगीत कार्यक्रम को लेकर स्थानीय लोगों की काफी भीड़ उमड़ पड़ा. गुरुवार की दोपहर 12 बजे से शाम 6 बजे तक सरैया बाजार लोगों की भीड़ तथा गाड़ियों से अस्त व्यस्त रहा. थाना प्रभारी सुभाष मुखिया सहित दर्जनों अधिकारी और पुलिस कर्मी शांति व्यवस्था बनाने को लेकर मशक्कत करते रहे. मौके पर जेपी सेनानी लक्षणदेव सिंह, प्रदेश सचिव विनीता विजय, जिलाध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह अशोक, संगठन महासचिव सुदर्शन मिश्रा,बसंत कुमार सिंह, ठाकुर हरिकिशोर सिंह, मीरा कौमुदी, डॉ ए के दास सहित सैकड़ों कार्यकर्ता और हजारों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है