23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता के प्रेमी के साथ रहने की जिद, घर से भागी पूर्व सैनिक की पुत्री स्टेशन रोड में पकड़ी गयी

Ex-serviceman's daughter caught in Station Road

: कांटी थाना क्षेत्र के एक गांव का है मामला : मां से लड़ाई करके घर से निकल गयी : मोबाइल के लोकेशन पर डायल 112 ने पकड़ा संवाददाता, मुजफ्फरपुर कोलकाता के प्रेमी के साथ रहने की जिद में शुक्रवार को कांटी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले पूर्व सैनिक की पुत्री घर से निकल गयी. इसके बाद परिवार के सदस्य काफी परेशान हो गये. पिता कांटी थाने की सूचना दिया तो पता चला कि लड़की जंक्शन गयी है. फिर, नगर थाने की डायल 112 की टीम ने मोबाइल के टावर लोकेशन के आधार लड़की को स्टेशन रोड से पकड़ लिया. फिर, लड़की के पिता नगर थाने पहुंचे. बेटी को घर ले जाने के लिए उसके सामने काफी आग्रह किया. लेकिन युवती अपने प्रेमी के पास जाने की जिद पर अड़ी थी. आखिरकार उसे समझा बुझाकर पिता के साथ घर भेजा गया. पुलिस की पूछताछ में युवती ने बताया कि दो साल पूर्व सोशल मीडिया पर कलकत्ता के एक युवक से उसकी जान पहचान हुई थी. इसके बाद दोनों एक दूसरे से बातचीत के बाद शादी करने का मन बना लिया. इस बीच दोनों ने एक दूसरे से कई बार मुलाकात भी कर चुके हैं. अब परिवार के लोग शादी के लिए तैयार नही हो रहे हैं. जिसको लेकर वह शुक्रवार को अपनी मां से विवाद के बाद वह भाग कर प्रेमी के पास रहने के लिए जा रही थी. वही पिता ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह आर्मी से रिटायर होने के बाद रेलवे गुमटी पर काम कर रहे हैं. उक्त बेटी की शादी के लिए आर्मी या सरकारी नौकरी वाले लड़का भी देखा जा रहा है. लेकिन पता नहीं यह उस लड़के के पास जाने के लिए क्यों बेचैन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel