22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur Newsपरीक्षा शिड्यूल जारी नहीं, छात्र संघ ने किया प्रदर्शन

छात्र संघ ने चार वर्षीय बीएड परीक्षा कार्यक्रम के बाबत विरोध प्रदर्शित किया. विवि के अधिकारी से मिल कर संघ ने सेशन 2021-25, 22-26, 23-27 व 24-28 का परीक्षा शिड्यूल जारी करने की मांग की.

बीआरएबीयू

-एक महीने पहले ही सौंपा था ज्ञापन-परीक्षा नियंत्रक ने कुछ नहीं किया

-बीएड का शिड्यूल देने की मांग की

Muzaffarpur News

बीआरएबीयू में छात्र संघ ने चार वर्षीय बीएड परीक्षा कार्यक्रम के बाबत विरोध प्रदर्शित किया. विवि के अधिकारी से मिल कर संघ ने सेशन 2021-25, 22-26, 23-27 व 24-28 का परीक्षा शिड्यूल जारी करने की मांग की. बताया कि एक माह पहले बिहार छात्र संघ ने परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन दिया था. आश्वासन दिया गया था कि जल्द परीक्षा शिड्यूल जारी होगा. बावजूद अब तक कुछ नहीं हुआ. इसी के विरोध में छात्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष करण सिंह की अध्यक्षता में आंदोलन हुआ.

छात्रों का परिणाम पेंडिंग हो जाता है

बताया कि जब भी रिजल्ट जारी होता है, तो बहुत सारे छात्रों का परिणाम पेंडिंग हो जाता है. छात्र विवि में आवेदन जमा कर, महीनों दौड़ते रह जाते हैं. लेकिन उसे सुधारा नहीं जाता है. अब भी कई छात्र इस परेशानी को झेल रहे हैं. छात्रों का कॉपी भी जांच के लिए बीएचयू भेजी जाती है. इसकी वजह से परीक्षा होने में और परीक्षा परिणाम आने में देरी होती है. सत्र एक वर्ष पीछे चल रहा है.

बेमियादी आंदोलन करेंगे

तीन-तीन परीक्षा नियंत्रक होने के बाद भी परीक्षा समय पर नहीं हो रही है. छात्र नेता विवेक पटेल ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर परीक्षा शिड्यूल जारी नहीं किया गया तो बेमियादी आंदोलन करेंगे. मौके पर मौजूद विवेक पटेल, आशीष बिहारी, उज्जवल, अनुपम, शिवम, नीरज, अभिषेक, चंदन, पंकज, मंटू, सृष्टि, खुशी, आशेश्वर, दीपक, विक्रम, मो इकरम, मो शकील, रोहित अंकेश व अन्य छात्र मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel