मुजफ्फरपुर. सदर अस्पताल स्थित मॉडल अस्पताल का निरीक्षण अधीक्षक बाबू साहब झा ने सोमवार को किया. सोमवार होने को लेकर मरीजों की भीड़ अधिक थी. इस दौरान अधीक्षक ने हर विभाग के ओपीडी में जाकर चिकित्सकों और मरीजों से जानकारी ली. ओपीडी में इलाज कर रहे चिकित्सकों को भी कहा कि मरीज का बेहतर इलाज करें और उनकी पूरी बातें सुने. सोमवार होने को लेकर ओपीडी में अधिक भीड़ है. ऐसे में सभी मरीजों का इलाज करें. अधीक्षक बाबू साहब झा ने कहा कि इस मौसम में बीमारियों की संख्या जरा अधिक बढ़ रही है. दंत, मेंटल में चिकित्सक नहीं रहने पर उन्होंने काफी नाराजगी जतायी. वहां नहीं रहने वाले चिकित्सक से जवाब तलब किया है. इसके बाद अधीक्षक ने ओटी का भी निरीक्षण किया. अधीक्षक ने कहा कि अगर सदर अस्पताल में चिकित्सक नहीं आ रहे हैं तो कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है