24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : 10 सुपरवाइजर और 18 बीएलओ से मांगा स्पष्टीकरण

Muzaffarpur : 10 सुपरवाइजर और 18 बीएलओ से मांगा स्पष्टीकरण

प्रतिनिधि, मीनापुर विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 मतदाता सत्यापन कार्य में शिथिलता बरतने को लेकर 10 सुपरवाइजर व डेढ दर्जन बीएलओ से स्पष्टीकरण मांगा गया है. सुपरवाइजर में कई राजस्व कर्मचारी व पंचायत सचिव शामिल हैं. चन्दन कुमार बैठा, राजस्व कर्मचारी, पंचायत घोसौत, राकेश कुमार, राजस्व कर्मचारी, पंचायत-मझौलिया, सूरज कुमार, राजस्व कर्मचारी, पंचायत-हरकामानशाही, धर्मवीर कुमार सिंह, पंचायत सचिव पंचायत-कोईली, रामछबिला सिंह पंचायत सचिव तुर्की पश्चिमी, पुरुषोत्तम कुमार पंचायत सचिव, पंचायत हरशेर, रजनीश कुमार, राजस्व कर्मचारी, पंचायत गोरीगामा, रविश कुमार, पंचायत सचिव, पंचायत बेलाहीलच्छी, अमित कुमार, पंचायत सचिव, पंचायत-बाड़ा भारती, आशुतोष कुमार, राजस्व कर्मचारी, पंचायत पैगम्बरपुर से शोकॉज किया गया है. बीडीओ ने इन लोगों को पत्र जारी कर कहा है कि विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 के प्राप्त अद्यतन प्रतिवेदन के अवलोकन से परिलक्षित हुआ है कि इन लोगों द्वारा मात्र 65% या इससे कम कार्य पूर्ण किया है, जो निराशाजनक है. अधोहस्ताक्षरी के द्वारा बार-बार निर्देशित करने के बावजूद कार्य में संतोषजनक प्रगति नहीं हो पा रही है. परिणामस्वरूप निर्वाचन संबंधी कार्य प्रभावित हो रहा है़ उक्त कार्य में संतोषजनक प्रगति लाते हुए 24 घंटों के भीतर साक्ष्य आधारित स्पष्टीकरण अधोहस्ताक्षरी के समक्ष प्रस्तुत करेंगे कि क्यों नहीं निर्वाचन संबंधी कार्य में लापरवाही बरतने के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 (1) के तहत कानूनी कार्रवाई करते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी को संसूचित कर दिया जाये. संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक आपका वेतन स्थगित रखा जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel