: बेला थाने में 12 अगस्त 2023 को दर्ज हुई थी प्राथमिकी : सुविधा ट्रेड कॉम के डायरेक्टर ने दी थी लिखित शिकायत संवाददाता, मुजफ्फरपुर बेला इंडस्ट्रियल एरिया से 65 लाख रुपये गबन के दो साल पुराने केस में फैक्ट्री संचालक विजय सिंह राठौड़ व उनकी पत्नी सीमा देवी को पुलिस ने गिरफ्तार कर ली है. दोनों से थाने पर पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उनको कोर्ट में प्रस्तुत करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. थानेदार रंजीत कुमार ने इसकी पुष्टि की है. जानकारी हो कि बियाडा के फेज टू के रहने वाले सुजीत कुमार ने 12 अगस्त 2023 को बेला थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसमें बताया था कि वह सुविधा ट्रेड कॉल लिमिटेड का डायरेक्टर है. कारोबार को लेकर उसकी मुलाकात विजय सिंह राठौड़ व उसकी पत्नी सीमा देवी से हुई थी. जो पूर्व में केडीएम इंडस्ट्रीज नाम से जूता- चप्पल का कारखाना नांगलोई पश्चिम दिल्ली में चलाते थे. साथ ही बियाडा के फेज टू में भी उसी नाम से कारखाना आवंटित कराये हुए थे. दोनों उनकी फैक्ट्री में आकर मुलाकात किये बोले कि कोविड-19 के समय में उनका दिल्ली का कारखाना बंद हो गया. काफी कर्ज हो गया है वहां कारखाना चलाना संभव नहीं है. उनके आग्रह पर वह कागजात बनाकर उनको 15 लाख रुपये में पूरा रनिंग फैक्ट्री चलाने का समान उनको पहुंचा दिया. 24 फरवरी 2022 को विजय राठौड़ ने उनकी फैक्ट्री में जॉब वर्क कराने का अनुरोध किया. वह फैक्ट्री में आए और पांच किस्तों में 30 लाख का सामान लिया. उनकी पत्नी ने उनसे बतौर कर्ज 35 लाख रुपये लिया था . बाद में उनके द्वारा 65 लाख का तीन चेक दिया जिसे भुनाने बैंक में गया तो वह बाउंस कर गया था. इसके बाद अधिवक्ता के माध्यम से नोटिस भिजवाया उसका भी जवाब नहीं दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है