Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र में पुलिस ने नकली विदेशी शराब के कारोबार का बड़ा खुलासा किया है. बागमती रिंग बांध के पास सुनसान इलाके में पुलिस ने छापा मारा तो देखा कि अलग-अलग ब्रांड की विदेशी शराब की बोतलों में पैकिंग का गोरखधंधा चल रहा था. विदेशी ब्रांड के लेबल और बोतलों में शराब भरकर बाजार में सप्लाई की जा रही थी.
गुप्त सूचना पर की गई ताबड़तोड़ कार्रवाई
थानाध्यक्ष राजा सिंह को जब इस गिरोह की जानकारी गुप्त सूत्रों से मिली, तो उन्होंने बिना देरी किए इलाके में छापेमारी की योजना बनाई. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से तीन बड़े शराब तस्करों हरिंद्र सहनी (बेदौल गांव), राजकुमार सहनी (नया गांव) और मुन्नू साह (मधुबन) को गिरफ्तार कर लिया.
भारी मात्रा में शराब और पैकिंग सामग्री बरामद
SSP सुशील कुमार ने बताया कि मौके से कुल 267 कार्टन यानी लगभग 2379.96 लीटर नकली विदेशी शराब बरामद की गई है. इसके अलावा कई खाली बोतलें, नकली लेबल और पैकिंग सामग्री भी मिली है. पूछताछ के बाद तीनों तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
Also Read: आजादी के बाद पहली बार इस इलाकें में पहुंचेगी पक्की सड़क, 17.5 KM निर्माण को मिली मंजूरी
शहर में फैला सकते थे जहर
अगर समय पर कार्रवाई नहीं होती, तो यह गिरोह हजारों लीटर नकली शराब बाजार में उतार देता, जिससे जनस्वास्थ्य को भारी नुकसान हो सकता था. SSP सुशील कुमार ने औराई पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना की है और कहा है कि जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा.