प्रतिनिधि, मोतीपुर थाना क्षेत्र के पहाड़चक गांव स्थित सब्जी के एक खेत में रखवाली करने गये किसान की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी़ उनका शव रविवार की सुबह खेत में ही पाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच कर घटनास्थल से साक्ष्य लिये़ वहीं डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. किसान राम शृंगार सहनी के गर्दन व शरीर पर गहरे जख्म के निशान थे. किसान की पत्नी शीला देवी ने पुलिस को बताया कि शनिवार की रात खाना खाने के बाद रात करीब आठ बजे घर से खेत पर परवल की फसल की देखरेख करने गये थे. सुबह जब उनके आने में देर हुई तो सबसे छोटे पुत्र को उन्हें देखने के लिए भेजा. थोड़ी देर बाद वह दौड़ते हुए घर आया और कहने लगा कि पिता जी की मौत हो गयी है. तब वह वहां पहुंची तो देखा कि पति का शव खेत में पडा है. उसने पति की हत्या की आशंका जताते हुए अज्ञात हत्यारों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है. डीएसपी पश्चिमी सुचित्रा कुमारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला हत्या प्रतीत होता है. वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पायेगा. उन्होंने बताया कि थानाध्यक्ष राजन कुमार पांडे को हर पहलुओं पर जांच करने का आदेश दिया गया है. जल्द मामले का खुलासा कर दिया जायेगा़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है