वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है. इससे बचाव व इलाज के लिए आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लोगों को जागरूक कर रही है. वहीं इससे बचाव के लिये सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर फीवर हेल्प डेस्क भी बनाए गए हैं. इसमें यहां बुखार वाले मरीजों की जांच की जाएगी. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने कहा कि डेंगू को लेकर अभी से ही सतर्कता बरती जा रही है. हर जगह इसके लिये तैयारी की गई है. हालांकि अभी तक जिले में एक भी मरीज नहीं मिले हैं. जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सदर अस्पताल में डेंगू की नि:शुल्क जांच, दवा और चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है. जिला वेक्टर डिजिज रोग अधिकारी डॉ सुधीर कुमार ने कहा कि डेंगू की शुरूआत तेज बुखार, सिरदर्द और पीठ में दर्द से होती है. शुरू के तीन से चार घंटों तक जोड़ों में भी बहुत दर्द होता है. आंखें लाल हो जाती हैं. डेंगू बुखार दो से चार दिन तक रहता है और फिर धीरे धीरे तापमान सामान्य हो जाता है. बुखार के साथ-साथ शरीर में खून की कमी हो जाती है. शरीर का तापमान 104 डिग्री हो जाता है और ब्लड प्रेशर भी सामान्य से बहुत कम हो जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है