मुजफ्फरपुर. काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गन्नीपुर मोहल्ले में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई. पीड़ित वीरेंद्र कुमार ने काजी मोहम्मदपुर थाने में अपने पड़ोसी सहित तीन अन्य लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है. शिकायत के अनुसार, बीते 29 जुलाई की शाम करीब चार बजे जब वीरेंद्र कुमार अपने घर और जमीन की साफ-सफाई करवा रहे थे, तभी पड़ोसियों ने छत से गाली-गलौज शुरू कर दी. वीरेंद्र के विरोध करने पर मारपीट की गयी. काजी मोहम्मदपुर थानेदार जयप्रकाश ने बताया कि मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है