प्रतिनिधि, मड़वन करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव स्थित अभिनव गैस एजेंसी में हुए लूटकांड में रविवार को जख्मी संचालक धीरज कुमार शाही की पत्नी प्रियंका कुमारी के फर्द बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी. इसमें बड़कागांव के कमल सहनी, कांटी थाना क्षेत्र के मधुबन निवासी ओमप्रकाश पंडित और पताही निवासी चुन्नू ठाकुर के साथ चार अज्ञात अपराधियों को आरोपित किया गया है. प्राथमिकी में प्रियंका कुमारी ने बताया कि लूट के दौरान कुल छह लोग शामिल थे, जिन्होंने एजेंसी से करीब तीन लाख रुपये की नकदी लूट ली. वारदात शनिवार की शाम करीब 6:15 बजे हुई थी, जब बाइक सवार अपराधियों ने गैस एजेंसी पर धावा बोलकर संचालक को गोली मार दी थी और लूटपाट कर फरार हो गये थे. मामले को लेकर पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है. घायल धीरज कुमार शाही का इलाज पटना के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जहां उनकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि पत्नी के फर्द बयान के आधार पर एफआइआर दर्ज कर आराेपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है