गिरफ्तार आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा थानाध्यक्ष ने अपने बयान पर दर्ज की प्राथमिकी व कार्रवाई में जुटी प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के बलथी रसुलपुर में पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें 13 हमलावरों को नामजद किया गया है. सभी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने व गाली-गलौज कर मारपीट करने का आरोप लगाया गया है. वहीं आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी और न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इनमें केशव कुमार, आदित्य कुमार, रूबी देवी, आंचल कुमारी, सुप्रिया कुमारी और बच्ची देवी शामिल हैं. वहीं सात नामजद फरार हैं, जिनमें दिनेश ठाकुर, गिरधारी कुमार, अरविंद कुमार, रमेश ठाकुर, अमित कुमार, सुमित कुमार और चंचला कुमारी शामिल है. फरार नामजद की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि सरकारी मोबाइल नंबर पर मनीष कुमार की पत्नी सविता कुमारी ने शिकायत की कि विवादित जमीन पर दूसरा पक्ष जबरन मकान निर्माण करा रहे हैं, जबकि एसडीओ पूर्वी के न्यायालय में मामला लंबित है. वहां पहुंचकर शिकायतकर्ता से पूछताछ की गयी. घटनास्थल पर पहुंचकर दूसरे पक्ष से पूछताछ करने पर सभी आक्रोशित हो गये और गाली-गलौज करने लगे़ विरोध करने पर हाथापाई शुरू कर दी गयी़ विरोध करने पर ईंट-पत्थर से मारना शुरू कर दिया. इस दौरान महिला सिपाही कंचन कुमारी को पत्थर लगने से सिर फट गया और वह बेहोश होकर गिर गयी. साथ ही कई पुलिस कर्मी भी घायल हो गये. किसी तरह पुलिस वाहन के पास आकर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर कार्रवाई की गयी. वहीं ग्रामीणों से हमलावरों के बारे मे पूछताछ की गयी तथा नाम चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है