बिन बिजली सब सून :
बीते दो दिन में दो बार केबल में लगी आग, गुणवत्ता पर सवाल1200 आबादी के सामने बिजली व पानी का हो गया था संकट वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
गर्मी के तेवर चढ़ते ही बिजली आपूर्ति सिस्टम ध्वस्त हो गया है. शहर के वीवीआइपी कॉलोनी मदनानी लेन में करीब दो सौ उपभोक्ताओं (1200 से अधिक आबादी) दो दिनों से बिजली व पानी के लिए तरस रही है. सोमवार शाम से बिजली संकट की स्थिति है. बीते करीब 48 घंटे में उपभोक्ताओं को मुश्किल से छह घंटे बिजली मिली. वह भी एक डेढ़ घंटे के किस्तों में. बुधवार शाम करीब साढ़े छह बजे आपूर्ति चालू हुई. सोमवार रात ओवरलोड से केबल में आग लगी जो मंगलवार की शाम में चालू की गयी. रात के 10 बजे फिर केबल में आग लगी जो बुधवार की शाम को केबल बदलकर चालू की गयी. इस कारण इस मोहल्ले के उपभोक्ताओं की स्थिति यह थी कि घर का पानी समाप्त होने के साथ ही इनवर्टर फेल व मोबाइल तक चार्ज नहीं था. इससे परेशानी का अंदाजा लगा सकते हैं. इस इलाके में अधिकांश घरों में दो व इससे अधिक एसी लगे हुए है. घर के बुजुर्ग व बीमार सदस्यों को दूसरे के घरों में भेजना पड़ा. अभियंता की मानें तो लोड बढ़ने पर केबल में आग लग गयी और शॉर्ट कर गया, लेकिन यह केबल की गुणवत्ता पर भी बड़ा सवाल है.15 मुहल्लों में रात भर आती-जाती रही
बिजली
शाम पांच बजे से सुबह के आठ बजे तक हर घंटे पर बिजली कटौती की गयी. कभी-कभी तो एक घंटे में दो से तीन बार बिजली ट्रिप कर रही थी. यह समस्या किसी खास इलाके की नहीं बल्कि शहर में चारों ओर की थी. बिजली की सबसे खराब स्थिति अहियापुर, जीरोमाइल, सिकंदरपुर, बालूघाट, बैरिया, पुराना मोतिहारी रोड, भगवानपुर, बीबीगंज, गोबरसही, मझौलिया रोड, चंदवारा, भिखनपुर, कच्ची पक्की, रामदयालु, बेला आदि जगहों पर रातभर बिजली की आवाजाही लगी रही. मंगलवार रात जिले में सैकड़ों ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज कॉल की शिकायत आयी. इसके अलावा जंफर कटने, एचटी लाइन का फ्यूज उड़ने, केबल पंक्चर आदि की कई शिकायतें रहीं. वहीं शहरी क्षेत्र में एमआइटी सेक्सन अंतर्गत संजय सिनेमा रोड में 200 केवीए का एक ट्रांसफॉर्मर जल गया जिसे बुधवार को बदलकर बिजली चालू की गयी. इससे यह बात स्पष्ट हो रही है कि बिजली का आपूर्ति सिस्टम बहुत ही लचर है. प्रीपेड मीटर लगने यानी एडवांस पैसा उपभोक्ताओं से लेने के बावजूद लगातार चार से पांच घंटे बिजली आपूर्ति करने में बिजली कंपनी को पसीना छूट रहा है. वहीं कस्टमर केयर का नंबर एक बार में फोन करने लगता नहीं है. रात को जल्दी जेइ फोन नहीं उठाते हैं.उपभोक्ता यहां करें शिकायत
माड़ीपुर ऑफिस-24 इंटू 7 कॉल सेंटर नंबर- 0621-2210001, 2, 3, 4 तक- 9264456401, 9264456432—————————————————-सर्किल ऑफिस- 9264456400-पूर्वी डिवीजनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है