: सिकंदरपुर के व्यवसायी के मोबाइल पर साइबर फ्रॉड ने किया कॉल
: पांच दिन बाद चोरी की बाइक का सदर अस्पताल मोड़ पर कटा चालान
संवाददाता, मुजफ्फरपुर
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
सिकंदरपुर थाना के अखाड़ाघाट रोड के रहने वाले व्यवसायी सुमित चमरिया की बाइक की 12 जुलाई की शाम चोरी हो गयी थी. साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिर एससीआरबी से ऑनलाइन एफआइआर निकाल कर व्यवसायी से फ्रॉड करने की कोशिश की. 16 जुलाई को साइबर अपराधी पुलिस बनकर मोबाइल पर कॉल किया. कहा कि मैं सिकंदरपुर थाने से बात कह रहा हूं. आपकी चोरी बाइक बरामद हो गयी है. उसका ऑनलाइन चालान कट गया है. चालान की राशि पांच हजार ऑनलाइन भेजिए. इसके बाद थाने से आकर गाड़ी ले जाइए. इस पर कारोबारी ने कहा कि हम थाने आकर पैसा जमा कर देंगे तो साइबर अपराधी कहा फिर बाइक नहीं मिल पाएगी. इसके बाद कारोबारी ने थाने में फोन लगाया तो पता चला कि उसकी बाइक बरामद नहीं हुई है. और ना ही थाने से उनको फोन किया गया है. थानेदार ने उनको किसी भी अज्ञात आदमी को पैसा देने से मना कर दिया. इस बीच कारोबारी की चोरी हुई बाइक का बिना हेलमेट का सदर अस्पताल मोड़ पर चालान कट गया है. इसका मैसेज कारोबारी के मोबाइल पर आया है.
कारोबारी का कहना है कि बाइक चोर गिरोह के शातिर पहले उसकी बाइक चुरायी, फिर उसका ऑनलाइन एफआइआर निकाल कर उससे रुपये की डिमांड की. पैसा नहीं दिया तो चोर बिना हेलमेट का ट्रैफिक सिग्नल पर घूमकर उसके मोबाइल पर ऑनलाइन चालान भिजवा रहा है. कारोबारी का आरोप है कि पुलिस अगर सही से जांच करती तो उसकी बाइक अब तक बरामद हो गयी होती. सिकंदरपुर थानेदार रमन कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस अनुसंधान कर रही है. थाने से किसी तरह का कॉल करके रुपये नहीं मांगी जाती है. यह फर्जी कॉल साइबर फ्रॉड का हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है