प्रतिनिधि, बंदरा पियर थाना क्षेत्र के पिपरपतिया चौर में एक पोखर के समीप बने एक घर से बुधवार की सुबह एक युवक का संदेहास्पद स्थिति में शव बरामद किया गया़ शव एस्बेस्ट्स वाले घर में गमछे के फंदे से लटक रहा था. परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है़ पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है़ मृत युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के पूसा थाना क्षेत्र के पूसा देवपार के मो. सनाउल्लाह के 29 वर्षीय पुत्र आजाद खां के रूप में की गयी है. उसके भाई अब्दुल रहमान सहित परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. परिजनों ने बताया कि आजाद करीब छह साल से पीपरपतिया में रहकर मछली पालन कर रहा था. सुबह एक परिचित ने फोन कर जानकारी दी कि उसका भाई घर में फंदे से लटका हुआ है. घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष पंकज यादव दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की़ इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. उसके बाद एसडीपीओ मनोज कुमार सिंह और फोरेंसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. एसडीपीओ ने बताया कि मछली व्यवसायी का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामला आत्महत्या का है, या हत्या का, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पता चल सकेगा. पुलिस द्वारा हर पहलू पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है