बागमती व बूढ़ी गंडक नदियों पर बने बांध के पास हैं ये स्थल
जिला आपदा विभाग ने फ्लड फाइटिंग की अपनी तैयारी की
मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जिला आपदा विभाग ने बागमती व बूढ़ी गंडक नदियों पर बने बांधों पर 36 संवेदनशील व अतिसंवेदनशील स्थानों की पहचान की है.ये बेहद खतरनाक हैं. मानसून से पहले बाढ़ की तैयारियों को लेकर यह कवायद हो रही है. इन चिन्हित स्थानों पर संभावित बाढ़ के खतरे को कम करने व जान-माल की सुरक्षा के लिए जल संसाधन विभाग ””फ्लड फाइटिंग”” यानी बाढ़ नियंत्रण का कार्य करेगा.जरूरी सामान के साथ टीम तैनात
दरअसल, हर साल मानसून में इन नदियों में आने वाली बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए ये कदम उठाये गये हैं. पिछले अनुभवों के आधार पर, जिन स्थानों पर बांधों में दरार पड़ने या पानी का दबाव बढ़ने की आशंका सबसे अधिक होती है, उन्हें विशेष रूप से चिन्हित किया गया है. इन स्थानों पर पहले से ही रेत की बोरियां, पत्थर व अन्य जरूरी सामग्री के साथ टीमें तैनात रहेंगी. ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई की जा सके.तैयारी रहे तो नुकसान होगा कम
जिला प्रशासन का मानना है कि समय पर इन संवेदनशील बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करने से बाढ़ से होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकेगा और स्थानीय निवासियों को सुरक्षित रखा जा सकेगा. यह पूरी प्रक्रिया मानसून के आगमन से पहले पूरी कर ली जायेगी ताकि तैयारियों में कोई कमी नहीं रहे. जिला प्रशासन का मानना है कि समय पर इन संवेदनशील बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित करने से बाढ़ से होने वाले नुकसान को काफी हद तक कम किया जा सकेगा व स्थानीय निवासियों को सुरक्षित रखा जा सकेगा. इन स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी व जरूरत पड़ने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी ताकि मानसून की संभावित चुनौतियों का प्रभावी ढंग से सामना किया जा सके.ये हैं स्थल, जहां रखेंगे निगरानी
कांटी:
बहादुरपुर कोठिया, विजय छपड़ा, सलेमपुर बगाहीमीनापुर:
डुमरिया, चांदपरना, भोरसंडी मठियामोतीपुर:
अंजनाकोट, पहाडचकबंदरा:
पीरखपुर, महेशपुर तेपरीमुरौल:
ढोली, नेनोपुर, बलुआमुसहरी:
दरधा, दादर कुंडल, रजवाड़ा डीह, मोहम्मदपुरगायघाट:
भटगामा रिंग बांध, बलौर सति सली, जगनिया, बलौर निधि, महादलित टोला बदेया जमींदारी बांधपारु:
कल्याणपुर रिंग बांध, माणिकपुर, मदन छपड़ासरैया:
रामदौली, रतनपुर डीहीऔराई:
मटिहानी, बहुआरा, अतरार, महारैली, भरथुआ रिंग बांध, अभिमानपुर, बसंतकटरा:
मोहनपुर, स्लुइस खंगुरा डीह स्लुइसडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है