Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के बसंत खरौना गांव में उत्पाद विभाग की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की. वार्ड नंबर-14 में छापेमारी कर टीम ने शौचालय की टंकी, भुसौली और नल-जल योजना के पानी टंकी के हौज में छिपाकर रखी गई 65 कार्टन विदेशी शराब बरामद की.
गुप्त सूचना पर की गई छापेमारी
कार्रवाई के दौरान धंधेबाज मुकेश कुमार पासवान को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका भाई अखिलेश पासवान मौके से फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मुकेश अपने घर में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब का भंडारण कर रखा है.
शराब छिपाने के लिए बनाए गए थे अजीब ठिकाने
टीम जब मौके पर पहुंची तो घर के सामने भुसौली, शौचालय की टंकी के पास बना तहखाना, और नल-जल योजना के हौज में शराब के कार्टन छिपाकर रखे गए थे. बरामद शराब की मात्रा 65 कार्टन है, जो बाजार में लाखों रुपये की बताई जा रही है.
Also Read: बिना ट्रायल ही कल से दौड़ेगी पटना-गोरखपुर वंदे भारत, जानिए रूट-टाइमिंग और किराया
केरमा चौक से भी धंधेबाज अशोक सहनी गिरफ्तार
इसी थाना क्षेत्र के केरमा चौक से भी उत्पाद टीम ने पांच लीटर विदेशी शराब के साथ एक और तस्कर अशोक सहनी को गिरफ्तार किया है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अशोक इससे पहले भी कई बार शराब तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है.