श्री राणी सती मंदिर में हुई द्विवार्षिक आमसभा दीपक – 41 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर श्री राणी सती मंदिर में द्विवार्षिक आमसभा हुई. उद्घाटन ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया, मुख्य अतिथि श्याम भरतिया, विशिष्ट अतिथि मुक्तिधाम संयोजक रमेश केजरीवाल, सीए गोपाल तुलस्यान, सीए डॉ रतन नाथानी, पुरुषोतम पोद्दार, कैलाश नाथ भरतीया, ट्रस्ट के महामंत्री शेषनाथ केजरीवाल, प्रबंध समिति अध्यक्ष रमेश झुनझुनवाला, महामंत्री श्रवण सराफ, पूर्व अध्यक्ष कैलाश ढंढारिया ने संयुक्त रूप से किया. अध्यक्षता मंदिर ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष श्याम सुंदर भीमसेरिया ने की. इस मौके पर अतिथियो के साथ पिंटू तुलस्यान व राजीव केजरीवाल ने भी विचार रखे. साथ ही प्रबंध समिति के सदस्यों के निर्वाचन हेतु मतदान किया गया. लगभग 70 फीसदी सदस्यों ने वोट का इस्तेमाल किया. चुनाव पदाधिकारी गोपाल तुलस्यान, रोहित पोद्दार, राहुल आनंद, आदित्य तुलस्यान, सुनील अग्रवाल द्वारा चुनाव सम्पन्न कराया गया. जिसमें आजीवन श्रेणी से चार व साधारण श्रेणी से 11 सदस्य निर्वाचित हुए. आजीवन श्रेणी में श्रवण सर्राफ, प्रकाश केजरीवाल, राज सर्राफ, अशोक नेमानी और साधारण श्रेणी में आलोक केजरीवाल, प्रदीप तुलस्यान, समीर तुलस्यान, अमित तुलस्यान, आलोक केजरीवाल, श्याम सर्राफ, जय प्रकाश सर्राफ, केशव तुलस्यान, श्याम सर्राफ, निकेत नाथानी, संदीप तुलस्यान व आदित्य तुलस्यान चुने गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है