बोचहा़ं थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पहली घटना बोचहां थाना क्षेत्र के चौमुख गांव से यात्रियों को लेकर जा रहे एक इ-रिक्शा को दरभंगा रोड पर कन्हारा चौक के पास एक तेज रफ्तार चावल लदे ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार तीन लोग घायल हो गये़ सूचना पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है. बताया गया कि टक्कर इतनी भयानक थी कि इ-रिक्शा सड़क पर पलट गया और उसमें सवार तीन यात्री उसमें दब गये. आसपास मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत इ-रिक्शा को सीधा कर उसमें फंसे तीनों घायलों को बाहर निकाला. सभी का इलाज चल रहा है. इ-रिक्शा के चालक गौतम कुमार ने बताया कि वह चौमुख गांव से सवारी लेकर जा रहे थे, तभी दरभंगा की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस संबंध में उसने बोचहां थाने में शिकायत दर्ज करायी है. वहीं दूसरी घटना राम शेखर राय के साथ घटी. उसे घर लौटने के दौरान ऑटो ने जोरदार ठोकर मार दी, जिसमें वह घायल हो गये. लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसकेएमसीएच रेफर किया गया. थानाध्यक्ष राकेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में ट्रक को जब्त कर लिया गया है. साथ ही जांच व कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है