27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कराटे में जिले के चार खिलाड़ियों ने जीते पदक

कराटे में जिले के चार खिलाड़ियों ने जीते पदक

फोटो दीपक – कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में 25 से 27 जुलाई तक 9वीं कराटे चैंपियनशिप – वीरेंद्र कुमार सिंह मुजफ्फरपुर टीम कोच को मिला बेस्ट कोच का अवार्ड वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले के चार खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में देश के लिए पदक जीतकर जिला और देश का नाम रौशन किया है. कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में 25 से 27 जुलाई तक चल रही 9वीं अंतरराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में जिले के चार खिलाड़ी पदक विजेता बने हैं. मुजफ्फरपुर के प्रियम कुमार झा ने कुमिते फाइट केडेत 14 से 15 वर्ष 63 केजी भार के क्वाटर फाइनल में इंडोनेशिया के खिलाड़ी को हराकर सेमी फाइनल में नेपाल के खिलाड़ी को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनायी और फाइनल में भूटान के खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया. शौर्य सागर ने कुमिते फाइट केडेत 14 से 15 वर्ष -63 केजी भार के क्वाटर फाइनल में मलेशिया के खिलाड़ी को हराकर सेमी फाइनल में बांग्लादेश के खिलाड़ी को हराकर रजत पदक हासिल किया. अक्षत ने कुमिते फाइट 11 वर्ष 40 केजी भार के क्वाटर फाइनल में नेपाल के खिलाड़ी को हराकर सेमी फाइनल में इंडोनेशिया के खिलाड़ी को हराकर रजत पदक हासिल किया. राजकुमार ने कुमिते फाइट 18 वर्ष सीनियर -74 केजी भार में श्रीलंका और बांग्लादेश के खिलाड़ी को हराकर कस्य पदक हासिल किया. इन सभी खिलाड़ियों ने देश के लिए मेडल लाकर भारत देश का नाम रोशन कर दिया और भारत अपने उम्दा प्रदर्शन के दम पर इस अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में 4 पदक जीतकर इतिहास रचा है. इस जीत में भारतीय टीम के मुख्य कोच व कराटे एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरपुर के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह का अनुभव और तकनीक खिलाड़ियों के लिए मददगार साबित हुआ. वहीं वीरेंद्र कुमार सिंह मुजफ्फरपुर टीम कोच को बेस्ट कोच का अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. सोमवार को मुजफ्फरपुर जंक्शन पर सभी का स्वागत किया जायेगा. विजेता खिलाड़ियों को कोमल कुमारी ,एमडी इरफान, दिव्या प्रिया, सुभांगि, जानवी कुमारी, कराटे एसोसिएशन ऑफ इंडिया के हंसी भरत शर्मा, प्रेमजीत सेन रेफरी कमिशन चेयरमैन, स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष अभय कुमार अतुल, सचिव पंकज कांबली , ट्रेजर सूरज कुमार और बिहार हेड कोच राम सिंह यादव ने बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel