स्वीप एंड आइडेंटिफिकेशन ऑफ रोल के तहत जोड़ा जाएगा नाम मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर विधानसभा चुनावों को देखते हुए मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, सभी 38 जिला निर्वाचन पदाधिकारी और राज्य के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारियों ने बताया है कि एक अगस्त से एक सितंबर तक एक महीने का विशेष समय दिया जाएगा. इस दौरान कोई भी पात्र मतदाता या मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल मतदाता सूची में छूटे हुए नामों को जोड़ने या गलती से शामिल किए गए नामों को हटाने के लिए आवेदन कर सकेंगे. यह घोषणा एसआइआर स्वीप एंड आइडेंटिफिकेशन ऑफ रोल या इसी तरह का कोई आदेश) आदेश के पृष्ठ 3, अनुच्छेद 7(5) के प्रावधानों के तहत की गई है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मतदाता सूची पूरी तरह से अद्यतन और सटीक हो, ताकि कोई भी पात्र नागरिक अपने मताधिकार से वंचित न रहे और कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न हो. इस एक महीने की अवधि में, नागरिक और राजनीतिक दल अपने संबंधित बूथ लेवल अधिकारी या बूथ लेवल एजेंट के माध्यम से आवश्यक फॉर्म भरकर आवेदन जमा कर सकते हैं. निर्वाचन आयोग ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस अवधि के दौरान प्राप्त होने वाले सभी आवेदनों पर त्वरित और नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. यह अभियान निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है