बीएसआरटीसी के चालक व कंडक्टर को यूनिफॉर्म में गाड़ी चलाने के निर्देश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर बसों में महिलाओं के लिए आगे की चार सीट रिजर्व रहेगी. इस संबंध में परिवहन विभाग मुख्यालय ने निर्देश दिये हैं. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम लिमिटेड (बीएसआरटीसी) की बसों के अतिरिक्त सार्वजनिक परिवहन वाली बसों में भी इसे आरक्षित किया जायेगा. महिला यात्रियों की सुविधा और यात्रा में उनकी बढ़ती संख्या को देखते हुए यह निर्देश जारी हुए हैं. आदेश में बीएसआरटीसी के सभी ड्राइवर व कंडक्टर को यूनिफॉर्म में गाड़ी चलाने व वर्दी पर नेम प्लेट लगाने को कहा है. इसके साथ ही चालक व कंडक्टर का नाम बस के प्रवेश द्वार पर स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करने को कहा है. इसके साथ ही बस कंडक्टर को यात्रियों के प्रति विनम्र व पेशेवर व्यवहार करने के लिए प्रशिक्षित किया जायेगा. बीएसआरटीसी के आरएम, आरके नारायण ने इमली-चट्टी डिपो से चलने वाली बसों में आगे की चार पंक्ति की सीट महिलाओं को आरक्षित करने के लिए वहां नाम लिखवाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. इधर, मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि हमलोगों की निजी बसों में पहले से ही आगे की आधी सीट महिलाओं के लिए ही रिजर्व रहती है. प्रतिदिन बसों से हजारों महिला यात्री पटना, वैशाली, मोतिहारी, सीतामढ़ी, दरभंगा, शिवहर जिलों में नौकरी के लिए यात्रा करती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है