27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गैस एजेंसी में घुसे पांच अपराधी, पैसे की मांग पर संचालक को मारी ताबड़तोड़ तीन गोलियां

Bihar News: मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र स्थित बड़कागांव में शनिवार शाम पांच हथियारबंद अपराधियों ने गैस एजेंसी में घुसकर संचालक धीरज शाही को गोली मार दी. पैसों की मांग पर हुए हमले में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. वारदात के बाद अपराधी फरार हो गए.

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़कागांव में शनिवार की शाम एक बड़ी आपराधिक वारदात ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी. अभिनव गैस एजेंसी पर हथियारों से लैस पांच अज्ञात अपराधियों ने धावा बोलते हुए संचालक धीरज शाही उर्फ अभिनव कुमार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोलीबारी की यह घटना उस वक्त हुई जब संचालक कार्यालय में मौजूद थे. अपराधियों ने गैस एजेंसी में घुसते ही पैसे की मांग की और विरोध करने पर तीन गोलियां दाग दीं.

तीन गोलियां लगने से घायल, हालत नाजुक

धीरज शाही के सीने, कंधे और बांह में गोली लगी. गोलीबारी की आवाज सुनकर स्थानीय लोग जुटे और गंभीर रूप से घायल धीरज को आनन-फानन में बैरिया के निजी अस्पताल पहुंचाया गया. हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

मोटरसाइकिल से आए थे हमलावर, लूटपाट कर हुए फरार

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सभी हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार थे और पूरी तैयारी के साथ एजेंसी में दाखिल हुए थे. वारदात को अंजाम देने के बाद हथियार लहराते हुए फरार हो गए. एजेंसी से नकदी लूटे जाने की भी बात सामने आ रही है.

SP ने की पुष्टि, CCTV से तलाश जारी

मुजफ्फरपुर ग्रामीण SP राजेश सिंह प्रभाकर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है. आसपास लगे CCTV कैमरों की जांच की जा रही है. केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की टीमें छापेमारी में जुटी हैं.

व्यवसायियों में आक्रोश, सुरक्षा पर उठे सवाल

घटना के बाद उत्तर बिहार गैस वितरक संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह घायल संचालक से मिलने अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा कि बिहार में गैस एजेंसी व पेट्रोल पंप संचालक लगातार अपराधियों के निशाने पर हैं, लेकिन पुलिस सुरक्षा देने में विफल है.

Also Read: डबल पैसा कमाने का झांसा देकर 19 लाख की ठगी, बांका में 49 लोग बने शिकार

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel